UP बोर्ड परीक्षा: पहले दिन दिखी प्रशासन की सख्ती, गोरखपुर में 12204 स्टूडेंट्स ने छोड़ी परीक्षा
12वीं की परीक्षा के पहले दिन गोरखपुर (Gorakhpur) में दो छात्र नकल करते हुए पकड़े गये. पहली पाली में हाई स्कूल की परीक्षा में भुवनेश्वरी इंटर कॉलेज पिपराइच में नकल करते हुए एक छात्रा पकड़ी गई, तो दूसरी पाली में परमादेवी इंटर कॉलेज मछलीगांव में इंटर का छात्र नकल करते हुए पकड़ा गया. इन दोनों को कक्ष निरीक्षक ने रिस्टीकेट कर दिया. जबकि प्रशासन की सख्ती की वजह से गोरखपुर में काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने अपनी परीक्षा छोड़ दी है.
12204 स्टूडेंट्स ने छोड़ी परीक्षा
गोरखपुर में हाई स्कूल में 78886 छात्रों ने अपना इनरोलमेंट कराया था, जिसमें से 7431 छात्रों ने अपनी परीक्षा छोड़ दी. जबकि इंटरमीडियट की बात करें तो 68623 छात्रों ने अपना इनरोलमेंट कराया था, जिसमें से 4773 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी है.